शिक्षा से वंचित/ड्रापआउट बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने को संकल्पबद्ध है जयपुर जिला (उत्तर) पुलिस : डॉ.राजीव पचार डीसीपी जयपुर उत्तर

 कोरोना महामारी के भीषण संकट के दौर मे भी सामाजिक सरोकारों की श्रेणी मे श्रेष्ठ- शिक्षा को प्रोत्साहन देने के नजरिए से आयुक्तालय जयपुर के पुलिस


जिला(उत्तर) के थाना रामगंज द्वारा किन्हीं कारणों से शिक्षा से वंचित/ड्रापआउट बालिकाओं को पुन: शिक्षा की मुख्यधारा मे जोड़ने के लिए स्टेट ओपन स्कूल के


माध्यम से कक्षा 10 एवं 12 की बालिकाओं के निशुल्क आवेदन प्रकिया का शुभारम्भ आज सायं 05 बजे डीसीपी उत्तर श्री डॉ राजीव पचार द्वारा थाना रामगंज


परिसर मे किया गया और बताया कि शिक्षा ही एक हथियार है जो मानव को गरिमापूर्ण जीवनयापन करने हेतु समाज मे सक्षम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका


निभाता है। एसीपी रामगंज श्री सुरेशचन्द जांगिड़ ने बताया कि सक्षम बेटिया राष्ट्र निर्माण मे कारगर मानव संसाधन के रूप मे भूमिका निभा सकती है


आवश्यकता है कि बेटियो को उचित अवसर और बेटो जैसे सोच वाली परिस्थितिया उपलब्ध करवाने कीथानाधिकारी बी.एल.मीणा ने “शिक्षित बेटी, उन्नत राष्ट्र"


की भावना से बताया कि थाना रामगंज स्टेट ओपन के साल में दो बार आयोजित होने वाले सैशंस मे प्रति सैशन 50 बालिकाओं की फीस का खर्चा थाना- रामगंज


द्वारा वहन किया जायेगा। अध्ययन सामग्री डिजिटल वीडियो और प्रिन्टेड नोट्स के रूप मे इस कार्यक्रम के सहभागी मिसाइल मैन्स वीजन फाउंडेशन द्वारा


सभी बालिकाओं को निशुल्क घर बैठे उपलब्धता सुनिश्चित करवाई जावेगी। जयपुर जिला(उत्तर) के सभी पुलिस थानो द्वारा बालिकाओं को शिक्षा की मुख्यधारा


से जोडे जाने वाला यह नवाचार आयुक्तालय मे एक प्रगतिशील सोच और समाज के लिए जीने का पुलिस के नजरिए को स्थापित करते हुए “पुलिस-नागरिक


संबंधों की नई इबारत लिखे जाने पर मजबूर करेगा। राष्ट्र निर्माण मे बेटियों का योगदान सुनिश्चित करने की दिशा मे यह कार्यक्रम रामगंज थाने को आयुक्तालय


मे एक अलग मुकाम तो दिलायेगा ही, नागरिकों के बीच थाना-रामगंज की नागरिक हितैषी छवि मजबूत बनाने मे कारगर साबित होगा। "बेटियाँ क्षमता मे बेटों


से कम नहीं हैं, इन्हे अवसर और उचित संबल देकर राष्ट्र निर्माण हेतु सक्षम


Post a Comment

0 Comments