राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य परिषद की 70वीं साधारण सभा की बैठक का आयोजन

 गाइड राज्य परिषद की 70वीं साधारण सभा की बैठक का आयोजन


स्टेट चीफ कमिश्नर श्री जे.सी. महान्ति ने उपलब्धियों पर व्यक्त की प्रसन्नता


वेबीनार के माध्यम से प्रदेश भर के 200 से अधिक सदस्यों ने की सहभागिता


 


 जयपुर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के तत्वावधान में राज्य परिषद की 70वीं


साधारण सभा की बैठक कोरोना संक्रमण के मध्यनजर वेबीनार के माध्यम से स्काउट


गाइड संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरूण चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई,


जिसमें संगठन के स्टेट चीफ कमिश्नर जे.सी. महान्ति आई.ए.एस.(से.नि) स्टेट कमिश्नर


(स्काउट) जितेन्द्र कुमार सोनी आई.ए.एस., स्टेट कमिश्नर (हैडक्वाटर्स) सांवरमल वर्मा


आई.ए.एस, स्टेट कमिश्नर (कार्यक्रम-क्रियान्वयन) आर.एस.शेखावत, स्टेट कमिश्नर


(विकास) सूरज गर्ग, स्टेट कमिश्नर सियाराम शर्मा, राज्य सचिव आर एन. भनोत सहित


200 से अधिक सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने वेबीनार के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज


कराई। संगठन अध्यक्ष डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने प्रदेश संगठन द्वारा किये जा रहे कार्यों और


राष्ट्रीय स्तर पर सर्वोच्च स्थान बनाये रखने के लिए प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि


स्काउट गाइड संगठन को समाज में सेवा के पर्याय के रूप में पहचाना जाता है, जो हमारे


लिए गर्व की बात है कि हम इस सेवाभावी संगठन के सदस्य हैं। आगे भी यह संगठन इसी


प्रकार अपने कार्य करता रहे और राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी की भूमिका का निर्वहन करता


रहे, यही कामना है। स्टेट चीफ कमिनर श्री जे.सी. महान्ति ने वर्ष के दौरान स्काउट गाइड


द्वारा किये गये कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट प्रसन्नता व्यक्त करते हुए माह मार्च, 2020 से


कोविड-19 के तहत प्रदेश भर में किये जा रहे सेवा कार्यों के लिए सभी पदाधिकारियों,


स्काउटर गाइडर व स्काउट गाइड को धन्यवाद ज्ञापित किया।


Post a Comment

0 Comments