<पतंजलि patanjali ने बनवाया था नाग लोग का दरवाजा>

 



                                                       <कर्कोटक नाग तीर्थ वाराणसी>


उत्तर प्रदेश के वाराणसी जो एक प्रमुख धार्मिक स्थल है वहां पर एक नाग लोक का दरवाजा है ऐसी धार्मिक मान्यता है कि नाग


पंचमी के दिन यहां दर्शन करने से हर प्रकार के रोग से मुक्ति मिलती है 


ऐसी धार्मिक मान्यताएं हैं कि महर्षि पतंजलि ने तपस्या करके से इन नागकुंड  का निर्माण कराया था देश में ऐसे तीन प्रमुख जगह 


है जिनके दर्शन से काल सर्प दोष से मुक्ति मिलती है इनमें से एक जेतपुरा का कुंड प्रमुख कुंड कहा जाता है जिसका निर्माण 


पतंजलि ने  अपने तप से किया था ऐसी धार्मिक मान्यताएं हैं कि पतंजलि ने यहां पर एक शिवलिंग की भी स्थापना की थी और


घनघोर तपस्या की थी बताया जाता है कि नाग पंचमी के दिन यहां शिवलिंग की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है इस जाने-


माने स्थान को कर्कोटक नाग तीर्थ के नाम से भी जाना जाता है


Post a Comment

0 Comments