बिक्री के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए

 खादी इंडिया ने बनाया रिकॉर्ड

नई दिल्ली के आउटलेट से 1 दिन में 1.34 करोड़ रु. की बिक्री


अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी की खादी, हैंडलूम या हैंडीक्राफ्ट उत्पाद खरीदने की

अपील को लोगों ने हाथों-हाथ लिया है। इस वर्ष 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर खादी

इंडिया के कनॉट प्लेस, नई दिल्ली आउटलेट ने बिक्री के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। खादी इंडिया के

इस आउटलेट ने सिर्फ एक दिन में 1.34 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बिक्री की है। इस खादी इंडिया

आउटलेट ने पिछले साल गांधी जयंती पर बनाए गए 1.01 करोड़ रुपये की बिक्री रिकॉर्ड तोड़ने के

साथ ही 30 अक्टूबर, 2021 के 1.29 करोड़ रुपये के अब तक के सबसे ज्यादा सेल्स रिकॉर्ड को भी

तोड़ दिया है। प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले भी अपने कार्यक्रमों में लोगों से खादी खरीदने की अपील

कर चुके हैं। इसी का असर है कि खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने वित्त वर्ष 2021-22 में

पहली बार 1.15 लाख करोड़ रुपये का कारोबार किया। केवीआईसी ने कुल 1,15,415.22 करोड़ रुपये

का कारोबार किया जो पिछले वर्ष यानी 2020-21 में 95,741.74 करोड़ रुपये की तुलना में 20.54

प्रतिशत ज्यादा है।

Post a Comment

0 Comments