विजयदशमी के उपलक्ष्य में श्री कृष्ण बलराम मंदिर ने मनाया दशहरा उत्सव

 जगतपुरा स्थित श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में दशहरा उत्सव मनाया गया जिसमें मंदिर में भव्य सजावट की गई | इस अवसर पर ठाकुर जी के लिए फूल बंगला एवं राम लक्ष्मण अलंकार किया गया |  इस कार्यक्रम को मंदिर के सभी सोशल मीडिया चैनल हरे कृष्णा जयपुर  में प्रसारित करने की व्यवस्था की गयी ।  

विजयदशमी के उपलक्ष्य में  श्री कृष्ण बलराम मंदिर ने मनाया दशहरा उत्सव


  हरे कृष्ण  मूवमेंट जयपुर के अध्यक्ष  श्री अमितासन दास जी ने बताया कि  " दशहरा का त्योहार बुराई (अधर्म ) पर अच्छाई (धर्म) की जीत का प्रतीक है। कार्यक्रम के दौरान हरिनाम संकीर्तन एवं श्रील जयदेव गोस्वामी द्वारा रचित दशावतार स्तोत्र से रामावतार स्तोत्र का पाठ किया गया | अंत में संकीर्तन के  साथ महाआरती एवं पालकी यात्रा  की गयी ।

इस दौरान सायं को राम लीला का मंचन हुआ जोकि एक्टर्स थियेटर एट राजस्थान के सहयोग से किया गया । रामायण पुराण के 8 प्रसंगो पर आधारित यह नाटक लाईट एण्ड साउण्ड तकनीक तथा वीडियो और स्लाईट प्रोजेक्टर के माध्यम से तैयार किया गया था । रवीन्द्र मंच पर आयोजित हुई 30 दिवसीय एक्टिंग एण्ड पर्सनेलिटी डवलपमेंट कार्यशाला में यह नाटक सीनियर फैलो एवं कार्यशाला निर्देशक डॉ. चन्द्रदीप हाडा के निर्देशन में तैयार किया गया था । इस नाटक में लव-कुश, कैकई दशरथ, राम वनवास, सीता हरण, शबरी, हनुमान राम मिलन, राम सेतु निर्माण व राम रावण युद्ध के प्रसंगों को जोड़ कर लगभग 1 घन्टा अवधि का नाटक तैयार किया गया था।

Post a Comment

0 Comments