Artist database banayegi sarkar

जयपुर,  राजस्थान सरकार ने क्राउडसोर्सिंग इनिशिएटिव के माध्यम से राज्य भर के कलाकारों के डेटाबेस एकत्र करने का निर्णय लिया है। इस प्रकार की पहल करने वाला यह देश का पहला राज्य है।

शासन सचिव, कला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान सरकार और महानिदेशक, जवाहर कला केंद्र, श्रीमती मुग्धा सिन्हा ने कहा कि कला, साहित्य और संस्कृति विभाग ने लोक कलाकारों की मदद करने के लिए 11 अप्रैल, 2020 को ‘मुख्यमंत्री लोक कलाकर प्रोत्साहन योजना‘ आरम्भ की थी।  सरकार द्वारा 9 लाख रुपये खर्च करके 337 कलाकारों को प्रोत्साहन किया गया था।

शासन सचिव, कला एवं संस्कृति ने आगे बताया कि क्राउडसोर्सिंग इनिशिएटिव के माध्यम से राज्य भर के कलाकारों के बारे में जानकारी एकत्र की जाएगी। डिक्शनरी डॉट कॉम के अनुसार ‘क्राउडसोर्स‘ के तहत अक्सर इंटरनेट के माध्यम से आम जनता के योगदान से प्राप्त श्रम, सूचना, आदि का उपयोग किसी प्रोजेक्ट के लिए किया जाता है।

श्रीमती सिन्हा ने जानकारी दी कि कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री, डॉ. बीडी कल्ला 10 अक्टूबर, 2020 को प्रातः 11 बजे इस पहल की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा कि ‘कॉल फॉर आर्टिस्ट डेटाबेस‘ के तहत कलाकारों के बुनियादी विवरण के अतिरिक्त प्रदर्शन कलाएं, दृश्य कलाएं, साहित्यिक कलाएं, लुप्त होती कलाएं, घुमंतू कलाएं, लोक कलाएं, जनजातिय जैसी कलाओं और अन्य कला शैलियों को शामिल किया गया है।

Post a Comment

0 Comments