पुलिस थाना रामगंज जयपुर उत्तर पर कोरोना महामारी में सक्रिय भूमिका निभाने वाले लगभग 40 कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान आज

पुलिस थाना रामगंज जयपुर उत्तर पर कोरोना महामारी में सक्रिय भूमिका निभाने वाले लगभग 40 कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान आज


दिनांक- को श्रीमान पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर डॉ० राजीव पचार ने बताया कि कोविड-19 के कारण सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान पुलिस थाना रामगंज


जयपुर उत्तर के आम लोगों द्वारा सक्रिय भूमिका निभाते हुये वॉरियर्स के रुप में पुलिस प्रशासन के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर मदद की थी। जिनका आज


दिनांक-28.09.2020 को श्री सुमित गुप्ता अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर- प्रथम के सुपरविजन में श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज जयपुर


उत्तर श्री सुरेश जाँगिड़ व थानाधिकारी श्री बनवारी लाल मीणा पु.नि. द्वारा कोरोना वॉरियर्स श्री जाकिर हुसैन उर्फ चमन भाई, श्री मोईन खान, श्री आबिद


रहमानी, श्री मौहम्मद जमील, श्री ताज मौहम्मद, श्री गोपाल गुप्ता, श्री सलीम पहलवान, श्री मौहम्मद जकरिया, श्री मौहम्मद इश्तियाक, श्री नरेन्द्र नावरिया, श्री


रतन लाल, श्री अरुण लकड़ा, श्री अंकित खण्डेलवाल, श्री जावेद पठान एवं श्रीमती लता यादव व अन्य लोगों को पुलिस थाना रामगंज जयपुर उत्तर परिसर में


प्रशस्ति- पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त श्री सुरेश जाँगिड व थानाधिकारी श्री बनवारी लाल मीणा ने सभी से ऐसे ही


आगे भी विपरीत परिस्थितियो मे प्रशासन का कन्धे से कन्धा मिलाकर सहयोग करने की अपील की।


Post a Comment

0 Comments