पुलिस की पहल ग्राम रक्षकों के साथ किया सुरक्षा संवाद सुरक्षा संवाद

 कम्यूनिटी पुलिसिंग अंतर्गत जयपुर रेंज पुलिस की पहल


ग्राम रक्षकों के साथ किया सुरक्षा संवाद सुरक्षा संवाद


कार्यक्रम में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्राम रक्षको से रूबरू हुये जयपुर रेंज के आईजीपी व पुलिस अधीक्षकगण । आईजीपी व पुलिस अधीक्षकगण ।


महानिरीक्षक पुलिस, जयपुर रेंज, जयपुर श्री एस. सेंगाथिर ने जानकारी देते हुए बताया कि कम्यूनिटी पुलिसिंग अन्तर्गत जयपुर रेंज के जिलों के ग्राम रक्षको के


साथ विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुरक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 16.09.2020 को सायं 06.00 बजे से किया गया, जिसमें जयपुर रेंज


के सभी जिला पुलिस अधीक्षकगण व 16 सूचीबद्ध ग्राम रक्षक शामिल हुयेसुरक्षा संवाद ग्राम रक्षको के साथ वेबिनार के दौरान ग्राम रक्षको व जिला पुलिस


अधीक्षकगणों से रूबरू होते हुये श्री एस. सेंगाथिर ने बताया कि ग्राम रक्षक जनता व पुलिस के बीच सेतु की तरह काम करें तथा जनता व पुलिस के बीच की


दुरी को पाटने का काम करें। जयपुर रेंज में बेहतर पुलिस व्यवस्था के लिये ग्राम रक्षक पुलिस के साथ मिलकर सकारात्मक कार्य करें तथा कहीं भी कानून


अपने हाथ में ना लेग्राम रक्षक गांव में बड़े जिम्मेदार नागरिक है तथा पुलिस के लिये तीसरी आंख बनकर कार्य करें क्योंकि जयपुर रेंज की लगभग सीमा


अन्तर्राज्यीय सीमा से जुड़ी हुई है। लाईव सेसन के दौरान जनता के सवाल पर श्री एस. सेंगाथिर ने जानकारी देते हुये बताया कि पुलिस पहली बार जनता के


सवालों के जवाब देने के लिये लाईव सेसन के जरिये आगे आई है, तो यह व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी क्यों कि ग्राम रक्षक योजना के सकारात्मक परिणाम


सामने आ रहे है। ग्राम रक्षक के सवाल पर जवाब देते हुये बताया कि ग्राम रक्षकों की सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखा जायेगा तथा वह स्वयं भी सावधानी


बरतेकिसी भी प्रकार की सूचना गुप्त रूप से पुलिस अधिकारी को दे तथा किसी सूचना का प्रचार प्रसार न करें, पुलिस अधिकारी भी बात को गुप्त रखेगे


तथा आसचना की जानकारी को गप्त रखा जायेगा। श्री सेंगाथिर ने बताया कि जयपर रेंज पुलिस द्वारा आरम्भ किये गये नवाचार ई-सुनवाई एवं समाधान


कार्यक्रम का ग्राम रक्षक अपने अपने गावों में प्रचार प्रसार करें जिससे इस सुविधा का आमजन को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। सुरक्षा संवाद


कार्यक्रम के दौरान जिला झुन्झुनूं से ग्राम रक्षक श्री यशपाल ने बताया कि वो पूरी जिम्मेदारी से कार्य करेगें तथा सुखशांति बनाये रखने में पुलिस की मदद


करेगें। सीकर से ग्राम रक्षक श्री पवन ने बताया कि गैर कानूनी गतिविधियों व असामाजिक तत्वों के बारे में आसूचना पुलिस को उपलब्ध करायेगे तथा पुलिस


व आम जनता के बीच सेतु का कार्य करेंगे। सुरक्षा संवाद कार्यक्रम के दौरान जयपुर रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकगणों ने भी ग्राम रक्षको के साथ अपने-


अपने विचार साझा किये। ग्राम रक्षको के साथ सुरक्षा संवाद वेबिनार को 8 हजार से अधिक लोगो ने लाईव देखा है। इस लाईव सेसन का आयोजन सफल


रहा। आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे


Post a Comment

0 Comments