धारा 144 की पालना के लिए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

 


 पुलिस आयुक्त द्वितीय श्री राहुल प्रकाश ने फ्लैग मार्च में शामिल पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश देते हुये कहा कि इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य जयपुर


कमिश्नरेट क्षेत्र में धारा 144 एवं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकारी एडवाइजरी की पालना के लिए आमजन को जागरूक करना है। उन्होंने


पुलिसकर्मियों को डयूटी के दौरान भी आपस मे दूरी बनाये रखने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि कोरोना संक्रमण के


लक्षण पाए जाने पर तुरंत अपनी जांच करवायें__ अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय श्री राहुल प्रकाश एवं पुलिस उपायुक्त मुख्यालय डॉ0 श्री रामेश्वर सिंह


ने धारा 144 की पालना के लिए पुलिस के फ्लैग मार्च में शामिल पुलिसकर्मियों एवं वाहनों को रिजर्व पुलिस लाईन से हरी झण्डी दिखाकर रवाना कियाफ्लैग


मार्च में अति. पुलिस उपायुक्त श्री आलोक सिंघल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं निर्भया स्क्वॉड की नोडल अधिकारी सुनीता मीणा, सहायक पुलिस आयुक्त,


थानाधिकारीगण एवं क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी,डीआरएफ, कमांडो, आरमोरर, अग्नि वर्षा, जेब्रा, वज्र वाहन एवं मोटरसाईकिलों सहित


पुलिसकर्मी व वाहन शामिल थे


Post a Comment

0 Comments