Krishi vidhyek kisan hit me nahi-SDPI

 

जयपुर  सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इण्डिया के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरूजंट सिंह ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा संसद में पारित किए गए तीन कृषि विधेयक 2020 किसानों के हित में जरा भी नही है। बल्कि इन विधेयकों से व्यापारियों व आढ़तियों के जरिए किसानों का शोषण ही होगा। हम मांग करते है कि सरकार इन विधेयकों को वापस ले।
गुरूजंट सिंह ने कहा कि किसानों से संबंधित पारित किए गए तीन बिलों के लागू होने से इसका प्रत्यक्ष असर किसानों पर ही पड़ेगा और इसका फायदा सीधा व्यापारियों को होगा। इसलिए किसान देशभर में इन विधेयकों के खिलाफ सड़कों पर उतर आए है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार अपने घटक दलों और विपक्ष को भी इन विधेयकों के पक्ष में ना लेकर सिर्फ तानाशाही तरीके से अपने काम को कर रही हैं जिससे देश के हर वर्ग को सरकार के इन फैसलों से मायूस होना पड़ रहा है। इसकी वजह से आज हर वर्ग सरकार के खिलाफ डिजिटल माध्यम से अपना विरोध दर्ज करवा रहा है।

Post a Comment

0 Comments