जनता की बुनियादी जरूरतों को पूरी करे सरकार पॉपुलर फ्रंट

 



 


 


                           कोरोना काल मे जनता की बुनियादी जरूरतों को पूरी करे सरकार



                                कई प्रस्तावों को भी बैठक में पारित कियाः पॉपुलर फ्रंट

जयपुर, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने राज्य सरकार से मांग की है की इस कोरोना काल मे आम जनता की बुनियादी जरूरत को


पूरा करें। संगठन ने ये मांग आज जयपुर में संपन्न हुई पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की प्रदेश कार्यसमिति की मीटिंग के बाद जारी


प्रेस विज्ञप्ति में की।



प्रदेश महासचिव आबिद खान ने बताया की प्रदेश कार्यालय पर आयोजित इस बैठक में लाॅक डाउन के दौरान संगठन के द्वारा


किए गए कोविड-19 के रिलीफ़ कार्यों व आने वाले समय में संगठन के द्वारा की जाने वाली विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के


बारे में चर्चा की गई। लाॅक डाउन के दौरान कार्यकर्ताओं को कोविड-19 की सावधानियों व राज्य सरकार की गाइडलाइन की


पालना करते हुए काम करने का निर्णय किया गया। राजस्थान के वर्तमान सियासी घमासान पर निंदा प्रस्ताव पारित कर कहा


गया कि मौजूदा स्थिति जनता के फैसलों की अवहेलना है। बैठक के दौरान ईद उल अजहा के मौके पर आवाम को सरकार की


गाइड लाइन के अनुसार पर्व मनाने की अपील करने का फैसला किया गया।



बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ ने की, बैठक में उपाध्यक्ष अनीस अंसारी, सचिव ताज मोहम्मद, कोषाध्यक्ष


ऐडवोकेट एतमाद अजमेरी सहित प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मौजूद रहंे।


Post a Comment

0 Comments