Housing board free hold praman patra jari

राजस्थान आवासन मंडल ने जारी किया फ्री होल्ड प्रमाण पत्र

प्रताप नगर में आवंटी पिंकी अग्रवाल को मिला पहला फी होल्ड का प्रमाण पत्र आयुक्त ने दिए थे आंवटियों को फ्री होल्ड प्रमाण पत्र देने के निर्देश

जयपुर,  आयुक्त श्री पवन अरोड़ा ने बताया कि राजस्थान आवासन मंडल द्वारा आवास आवंटियों को बड़ी राहत देते हुए नियमानुसार लीज राशि जमा कराने पर

फ्री होल्ड प्रमाण देना शुरू कर दिया गया है। पहला फ्री होल्ड प्रमाण पत्र मंडल के प्रताप नगर स्थित उप आवासन आयुक्त वृत्त प्रथम ने आवंटी पिंकी अग्रवाल को जारी किया। उन्होंने बताया कि प्रताप नगर स्थित आवास आवंटी श्रीमती पिंकी अग्रवाल द्वारा एकमुश्त लीज राशि के साथ दो वर्ष की अतिरिक्त कुल दस वर्ष की लीज जमा कराने के बाद फ्री होल्ड प्रमाण पत्र जारी किया गया हैऐसे होता है फी होल्ड प्रमाण पत्र जारी राज्य सरकार द्वारा दिनांक 10 अगस्त, 2020 को एक आदेश जारी किया गया, जिसके अनुसार लीज के प्रकरणों में कोविड-19 के मद्देनजर बकाया वर्षों व अग्रिम 8 वर्षों की लीज राशि एकमुश्त लेकर लीज मुक्त करने या 10 वर्ष की एकमुश्त लीज लेकर भूखंड को फ्री होल्ड करने के आदेश जारी किए गए थेइसके साथ ही आवासीय, सांस्थानिक एवं व्यावसायिक भूखंडों हेतु 10 वर्ष की अग्रिम लीज राशि एकमुश्त जमा कराने तथा लीज मुक्त भूखंडों हेतु 2 वर्षों की लीज राशि एकमुश्त जमा कराने पर सम्पत्ति को फ्री होल्ड करने के सम्पर्क किया जा सकता है

Post a Comment

0 Comments