आई.सी.ए.आई. के जयपुर चेप्टर ने सीए सदस्यो के लिए कोविड-19 को देखते हुये किया मेडिकल हेल्प डेस्क का गठन

-:


 आई.सी.ए.आई. के जयपुर चेप्टर ने सीए सदस्यो के लिए कोविड-19 को देखते हुये किया मेडिकल हेल्प डेस्क का गठन


 


 सीए संस्थान की जयपुर शाखा ने कोविड-19 के बढते हुये संक्रमण को देखते हुये जयपुर सीए मैम्बर्स के लिए एक मेडिकल हैल्प डेस्क का गठन


कियाजयपुर शाखा के चेयरमेन सीए अनिल कुमार यादव ने बताया की कोविड-19 के बढ़ते हुये संक्रमण को देखते हुये सीए मैम्बर्स एवं उनके


परिवारजनों के लिए एक मेडिकल हैल्प डेस्क का गठन किया गया है जिसमें सीए मैम्बर्स गुगल फॉम के द्वारा अपने स्वास्थ सम्बंधित प्रशन जिसका


समाधान विशेषज्ञ डाक्टर के द्वारा किया जायेगा। जयपुर शाखा के सचिव सीए कुलदीप गुप्ता जानकारी दी कि हैल्प डेस्क कोविड जागरुकता के साथ


कोविड़-19 पॉजिटिव सीए सदस्यो की कवारेटिन और अस्पताल सुविधा मे मदद करेगी और साथ ही अस्पताल मे बेड और ICU की उपलब्ध और


प्लाजा डोनर, बल्ड डोनर को उपल्बध कराने में मदद करेगी। संक्रमण की बढती रफ्तार सभी के लिए चिंता का विषय बनी हुई है संसाधनो की समुचित


जानकारी नही मिल पाने से कोविड मरीजो और उनके परिजनो को परेशानी हो रही है


Post a Comment

0 Comments